क़ानूनी समस्या कानूनी सलाह (एपिसोड - 40, भाग – 1) ( Hindi)
कानूनी समस्या के निपटारे हेतु आम लोग पिछड़ जाते हैं लेकिन कानूनी समस्याओं के समाधान पाने के लिए हम सामुदायिक रेडियो रिमझिम ने कार्यक्रम ‘कानूनी समस्या कानूनी सलाह’ नाम से कार्यक्रमों की एक सीरीज का शुभारंभ किया है जिसके जरिये टेलीफोन के माध्यम से आम लोग स्टूडियो में मौजूद कानूनी सलाहकार से कानूनी सलाह ले रहे हैं |