Life of street children ( Hindi)
सड़क पर काम करने वाले बच्चों की जिंदगियां बहुत कठोर होती है। गरीबी, बीमारी, शोषण, दुर्घटना बहुत कुछ जुडा है उनकी जिंदगी के साथ। जो अपने परिवार से कई वजहों से नाता तोड़ देते है। जिस वजह से वो घर से निकल कर शहरों में आ जाते है, कुछ बनने की चाहत लेकर। सड़क पर जीवन बिताने के साथ साथ उन्होंने जीवन को कई चुनौतियां भी दी हैं, और अपने पैरों पर खड़े होने में भी सफल हुए हैं। कार्यक्रम में कुछ ऐसे ही बच्चों का साक्षात्कार लिया गया है जो अपनी जिन्दगी के गुजारे लायक पैसे कमाते हैं और साथ ही उन्होंने अपने अधिकारों के लिए बढते कदम नामक संगठन भी बनाया है ताकि बच्चे अपनी आवाज़ ख़ुद उठा सकें।