MKP - Prime numbers (Ep - 69) ( Hindi)
आज तो सबीन का मिजाज़ बहुत खराब मालूम होता है. इसकी वजह भी बेहद मजेदार है, वो कुछ ऐसे सवालों में फंस गया है जिन्होंने उसका दिमाग पूरा का पूरा हिला के रख दिया है और जवाब है कि मिलता ही नहीं. अब सबीन के पास एक ही रास्ता है, वो बुजुर्ग आदमी, इसलिए जितना जल्दी हो वो उनके पास पहुँचने की कोशिश कर रहा है. अब देखना ये है कि क्या वो बुजुर्ग आदमी सबीन के सवालों का जवाब दे सकेगा या सवाल ही इतना मुश्किल नहीं, जितना सबीन इसको हव्वा बनाये बैठा है |