Educated unemployed ( Hindi)
नरेगा कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत ये दूसरी कड़ी है । इसमें शिक्षित बेरोजगारी पर चर्चा की गई है । इस कार्यक्रम में राज्यस्थान भीलबाड़ा के सुवांणा पंचायत समिति के युवाओं के विचारो को शामिल किया गया है और Career guidance India की निर्देशिका Parvin mulhotra ji के साथ-साथ राज्यस्थान भीलबाड़ा में व्यवसायिक प्रशिक्षण देने वाले Sunil soni ji तथा govordhan ji जो की राज्यस्थान भीलबाड़ा के सुवांणा पंचायत के Projectar officer है उन्हौने ने भी अपने विचारो को बाटां है ।