MKP - Interest and Rate of Interest (Ep - 54) ( Hindi)
सबीहा और सबीन आज स्कूल के लिए घर से जल्दी निकल गए हैं जिससे कि वे समय से पहले स्कूल पहुँच जायें... सबीहा को आज सुबह की क्लास का बहुत ही बेसब्री से इन्तेज़ार है, अरे भई हो भी क्यों नही ... उसे इंटरेस्ट यानी ब्याज को calculate करना मतलब कि उसका हिसाब लगाना जो सीखना है। ताकि ब्याज का हिसाब लगाने में वह अपने पापा की मदद कर सके. सबीहा तो वैसे भी हर काम में आगे रहती है. तो आईये देखें कि सबीहा आज क्लास में क्या क्या सीखती और सिखाती है |