MKP (Diameter and Chord) - (Ep - 115) (Hindi)
आज हफ्ते का दूसरा शनिवार है, तो सबीन के मज़े ही हो गए, दो दिन कि छुट्टी जो मिल गई| लेकिन एक मुश्किल है, जैसा कि अब वो छोटी क्लास का बच्चा ना होकर छठी में पहुँच गया है, तो हर टाइम कभी प्रोजेक्ट तो कभी assignment और अगर कुछ ना भी हुआ तो क्लास टेस्ट| बस घुसे रहो कॉपी किताब में, वो बेचारा तो मनो बस अपने उन दिनों को याद भर करके रह जाता है जब वो क्रिकेट स्टार बन गया था| स्कूल की तरफ से बाहर जाकर ट्राफी जीत आया था| लेकिन अब तो हर तरफ से यही जोर है कि सबीहा दीदी की तरह नाम रोशन करो| इतना ही नहीं अब तो सबीहा दीदी भी इस बात को लेकर सख्ती दिखाने लगी है| उफ्फ्फ, इस सबमें बुज़ुर्ग आदमी क्या हल निकाल लाते हैं, इसके इंतज़ार में हम भी चलते हैं|
Participants:
Experts:
Programme Format: Feature
Date of Broadcast: 0000-00-00
Date of Upload: 2015-11-02 06:58:45
File Format: MP3
Themes: Education --> Vocational Education