अपन देह अपन देखभाल ( Bhojpuri)
एक गंभीर बीमारी है, जो श्वास नलिकाओं को प्रभावित करती है। श्वास नलिकाएं फेफड़े से हवा को अंदर-बाहर करती हैं। दमा होने पर इन नलिकाओं की भीतरी दीवार में सूजन होता है। यह सूजन नलिकाओं को बेहद संवेदनशील बना देता है और किसी भी बेचैन करनेवाली चीज के स्पर्श से यह तीखी प्रतिक्रिया करता है। रेडियो रिमझिम द्वारा अपने कार्यक्रम अपन देह अपन देखभाल में इस बीमारी से निजात पाने के कुछ घरेलु नुस्खे बताये हैं ।