highlights
14872 Audio Programmes | 34 Program Languages | 44 Program Themes | 156 CR Stations | 56 CR Initiatives | and growing...

Love nature ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

यह कार्यक्रम पर्यावरण पर आधारित है! पर्यावरण के दोहन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की पहल की ओर यह कार्यक्रम बनाया गया है! कार्यक्रम में ग्रीन हॉउस गैसों के बढने से उत्पन्न दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया है! एक्सपर्ट उषा श्रीवासन ने प्रकृति के लिए नुकसानदेह कारकों के बारे में श्रोताओं को बताया है और पर्यावरण को बचाने और उसे स्वच्छ बनाने का सन्देश दिया है!

Exploitation of animals ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

यह कार्यक्रम जानवरों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बनाया गया है! सर्कस में, या गली-गली घूमकर खेल दिखाने वाले मदारी के पास पल रहे जानवरों को खेल सिखाने के लिए प्रताड़ित किया जाता है जो अमानवीय है! कार्यक्रम में आम लोगों से बात कर के जानवरों को बंधक बना कर खेल दिखाने के पेशे के सम्बन्ध में राय ली गया है! एक्सपर्ट ईरानी मुखर्जी जो बहुत सालों से जानवरों के लिए काम करती है ने जानवरों के जीवन में दखल न देने की अपील की है, जानवरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करने और उनको थोडा सा प्यार देने का सन्देश कार्यक्रम में दिया गया है!

Importance of health and seasonal diseases ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

यह कार्यक्रम अच्छे स्वस्थ के महत्व और बदलते मौसम में स्वस्थ सम्बन्धी समस्याओं के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है! विश्व स्वस्थ दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है! कार्यक्रम में लोगो की राय शामिल की गयी है कि अच्छे स्वस्थ का होना क्यूँ जरुरी है और इसके लिए क्या करना चाहिए! बदलते मौसम में आम तौर पर होने वाली बीमारियों से लोगों को सचेत किया गया है! एक्सपर्ट डाक्टर नारायण ने मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी है और उनसे बचाव के तरीके भी बताये हैं! स्वय की स्वच्छता, खान-पान का ध्यान रखना और नियमित शारीरिक गतिविधियाँ करते रहने से बहुत हद्द तक बीमारियों से बचा जा सकता है!

Dreams of women and truth of life ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

Celebrating the International Women’s Day, this programme talks about dreams, aspirations and real life experiences of women. The expert (Seema Srivastava) interviewed in the programme, says that women empowerment can be meaningful only when we fight hard to end the gender based discrimination यह कार्यक्रम 8 मार्च यानी अंतर्रास्ट्रीय महिला दिवस पर आधारित है। जिसमे महिलाओं के सपने और उनकी जिन्दगी की सच्चाइयों के बारे में बताया गया है।  कार्यक्रम में सीमा श्रीवास्तव का साक्षात्कार भी लिया गया है, जिसमे उन्होंने कहा की महिलाओं ने हर स्थिति, हर मोड़ पर समस्याओं का हल निकालने में अपना योगदान दिया है। उनके सपने ही उनका स्वाभिमान हैं, उनकी शक्ति है । बस जरुरत है इन सपनो को जिन्दा रखने की।  कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि पुरुषों और महिलाओं के में भेदभाव को ख़तम करने की जरुरत है तभी हम मुकम्मिल महिला सशक्तिकरण की बात कर सकतें हैं।

Global warming - a universal problem ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

गर्मी, सर्दी, बरसात यह सब तो प्रकृति की देन है, पर कुछ समय से हमें लगातार सुनने को मिलता है, या फ़िर हम ख़ुद महसूस करते हैं, कि इस साल गर्मी कुछ ज्यादा पड़ रही है, सर्दी बहुत जल्दी आ गई है, सुब कुछ उल्टा पुल्टा हो रहा है। ये सब निशानियाँ हैं ग्लोबल वार्मिंग की । यह समस्या किसी एक देश की नही बल्कि पूरे विश्व की पर्यावरण से जुड़ी समस्या है। इस कार्यक्रम में Development Alternative संस्था के पर्यावरण बैज्ञानिक डॉक्टर अनीश चटर्जी का भी साक्षात्कार लिया गया है। जिसमे उन्होंने कहा की यह सब दिनोदिन बढते हुए प्रदुषण के कारण हो रहा है, जिसके जिम्मेदार कहीं न कही मानव पीढी ही है, और जितना हम चीजों को सही तरीके से उपयोग करेंगे, उतना ही ग्लोबल वार्मिंग कम हो सकती है।

Stop female foeticide ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

Sex ratio in India is getting more and more disproportionate over the years. Unfortunately the educated and the elite still seem to consider their male child a status symbol, and thereby part take in creating an imbalance in male-female sex ratio. In most parts of India, sons are viewed as breadwinners who will look after their parents and carry on the family name, but daughters are viewed as financial liabilities for which they will have to pay substantial dowries to get married off. 

Life of street children ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

सड़क पर काम करने वाले बच्चों की जिंदगियां बहुत कठोर होती है। गरीबी, बीमारी, शोषण, दुर्घटना बहुत कुछ जुडा है उनकी जिंदगी के साथ। जो अपने परिवार से कई वजहों से नाता तोड़ देते है। जिस वजह से वो घर से निकल कर शहरों में आ जाते है, कुछ बनने की चाहत लेकर। सड़क पर जीवन बिताने के साथ साथ उन्होंने जीवन को कई चुनौतियां भी दी हैं, और अपने पैरों पर खड़े होने में भी सफल हुए हैं। कार्यक्रम में कुछ ऐसे ही बच्चों का साक्षात्कार लिया गया है जो अपनी जिन्दगी के गुजारे लायक पैसे कमाते हैं और साथ ही उन्होंने अपने अधिकारों के लिए बढते कदम नामक संगठन भी बनाया है ताकि बच्चे अपनी आवाज़ ख़ुद उठा सकें। 

Masculinity ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

In this episode from JAGORI, filmmaker Rahul Roy says that masculinity has always been associated with power and domination. Deeper research and better understanding of Masculinity can help to change this definition and create a more sensitive society. In the long run, this will benefit both men and women and society as whole.

इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया है, की आज भी हमारे समाज में पुरुषों और औरतों के बीच तुलना की जाती है। पुरुषों को जहाँ ताकतवर और औरत को कमजोर बताया जाता है, और यही तुलना पुरुषों को शासन करना सिखाती है। और हमारी पित्रस्तात्मक व्यवस्था में बेटों को एक खास नजरिये के साथ पाला जाता है, तथा लड़की को बचपन से ही घर की जिम्मेदारियों को सँभालने के लिए तैयार किया जाता है।

कार्यक्रम में फ्रीलांस फ़िल्ममेकर, लेखन एवं शोध में रूचि रखने वाले और मर्दानगी विषय पर काफ़ी समय से कार्य कर रहे राहुल रॉय जी का भी साक्षात्कार लिया गया है। उनका कहना है कि मर्दानगी को हमेशा सत्ता एवं शासन से जोड़ा जाता है, जरुरत है मर्दानगी के विषय पर ज्यादा समझ बनने की, ताकि एक संवेदनशील समाज की नींव डल सके।

The importance of computer education ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

मानव सभ्यता के विकास की कहानी बहुत पुरानी है 19वीं सदी की क्रांति अपने आप में युग की एक बहुत बड़ी क्रांति थी। इसी क्रांन्ति का अगला कदम कंप्यूटर संस्कृति है जिसने थोड़े ही समय में अपने प्रभाव का लोहा मनवाया।

आज तो कंप्यूटर हमारी दिनचर्या, रहन सहन, कारोबार , शिक्षा आदि जीवन के सभी पहलुओं में घुलमिल गया है। स्कूल, कॉलेजो, अस्पतालों, दफ्तरों, औधोगिक संस्थानों, बैंकों आदि सभी जगहों में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। डॉक्टर गंभीर रोगों का निदान तथा इनके इलाज की व्यवस्था के लिए कंप्यूटर की सहायता लेते है, और कंप्यूटर हर तरह से वरदान सिद्ध हो रहे हैं।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया है कि कंप्यूटर शिक्षा गरीब तबके के लोगों को भी मिलनी चाहिए, जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से इस शिक्षा से महरूम रहतें है। तभी कंप्यूटर की महता और बढेगी।

इस कार्यक्रम में समुदाय के लोगों के लिए प्रशिक्षण का अनुभव रखने वाली उदयन केयर संस्था में फ्रीलांस प्रोग्राम कंसल्टेंट श्रीमति वैदेही कृष्णन जी का भी साक्षात्कार भी लिया गया है। जिनका कहना है कि कंप्यूटर के महत्व को नज़र अंदाज नही करना चाहिए, इससे भविष्य को नई दिशा मिलती है।

Education of girl child ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

इस कार्यक्रम में लघुनाटिका के माध्यम से समाज में लड़कियों के प्रति रुढिवादी सोच को बताने की कोशिश की गई है। और यह बताया गया है कि किस तरह उसे शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से भी वंचित कर दिया जाता है। लेकिन एक दोस्त के संपर्क में आने से माँ-बाप की सोच बदल गई और उन्होंने लड़की को पढाया और लड़की अपने माता पिता के भरोसे पर सही उतर कर बहुत बड़ी अधिकारी बनी।

कार्यक्रम में मसहूर लेखिका और दलित महिला आन्दोलन के कार्यकर्ता श्रीमति रजनी तिलक का भी साक्षात्कार लिया गया। जिन्होंने बताया कि सामाजिक अवरोध लड़कियों की शिक्षा में बाधा डालते है। हम सभी को अपने विचारों में बदलाव लाने की जरुरत है। लड़कियों को शिक्षित बनाकर बेहतर समाज का निर्माण करने की जरुरत है, उन्हें न सिर्फ़ पढाया जाना चाहिए, बल्कि आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए।

Magazine

2781 Programme(s)

Magazines are an interesting radio format that combines other formats e.g. vox-pop, talk, interview and music to become a radio programme. Magazine programmes are generally broadcast on periodic basis i.e. weekly, bi-weekly, fortnightly or monthly. These programmes are generally audience and thematic orientation.