highlights
14872 Audio Programmes | 34 Program Languages | 44 Program Themes | 156 CR Stations | 56 CR Initiatives | and growing...

Alcoholism is a chronic disease ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

नशाखोरी की बुरी लत से होने वाली समस्याओं पर यह कार्यक्रम आधारित है! एक रेडिओ नाटक के माध्यम से बताया गया है की नशा खोरी का बुरा प्रभाव सिर्फ नशा करने वाले पर ही नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है! नशा खोरी को एक गंभीर बीमारी के रूप में दर्शाया गया है! कार्यक्रम में मुख्य रूप से शराब खोरी की बुरी लत से होने वाले नुकसान के बारे में बात की गयी है! इससे परिवार तो बर्बाद होते ही हैं, व्यक्ति बीमार और विकलांग भी हो सकता है!

Career in mass communications ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

In this episode presenters speaks on career in Mass Communication. Dr. Jayshree Jethwani of Indian Institute of Mass Communication elaborates upon the career opportunities available in the field of social marketing, advertising and public relations.   

Child sex abuse ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

यह कार्यक्रम बाल यौन शोषण को ख़त्म करने के उद्देश्य से बनाया गया है! एक्सपर्ट गीता ने बताया है कि बच्चों को बाल शोषण से बचाने के लिए बच्चों को माता-पिता और शिक्षकों के द्वारा सेक्स शिक्षा दी जानी चाहिए! इसके अलावे बच्चों को यौन शोषण से बचाना माता-पिता की ज़िम्मेदारी है! एक रेडिओ नाटक के ज़रिये लोगों में बाल यौन शोषण के प्रति जागरूकता जगाने की कोशिश की गयी है! अपने आस-पास हो रहे इस तरह के अपराध के प्रति आवाज़ उठाने का संसेश किया गया है!

Plight of domestic workers ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

In this programme, Bharti Sharma, member of Child Welfare Committee of Department of Social Welfare, talks about the exploitation of domestic workers. She calls for strengthening laws and greater participation of civil society.

समाज का एक बड़ा हिस्सा घरेलू कामगारों का है, जिनके कारण मध्यम और उच्च मध्यम वर्गों के कामकाजी लोगों का जीवन सरलता से चल पाता है।

इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग में बाल कल्याण समिति की सदस्य भारती शर्मा का साक्षात्कार भी लिया गया है, जिसमे उनका कहना है कि हर परिवार को घरेलू कामगार कि आदत सी हो गयी है, और काम करने एवम अच्छी आमदनी के लालच में घरेलू कामगारों को शहरों में लाया जाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि सरकार ने कानून बनाया है, पर इसको लागू करने की कड़ी कुछ ढीली है। उसे मजबूत बनाए जाने की आवश्यकता है और सरकार एवम समाज सेवी संस्थाओं को इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

Road safety cell and traffic issues ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

Increasing traffic congestion has become a major problem in cities, causing more road accidents. In this episode, Joint Commissioner of Traffic Police, S.N. Srivastva urges people to opt for car pooling and follow traffic rules.

दिनोदिन बढ़ते ट्रैफिक के कारण सभी लोगों की जिंदगी में बहुत असर पड़ता है। वाहनों की बढती संख्या और लगातार होती दुर्घटनाओं से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।

कार्यक्रम में दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्क्त एस. एन. श्रीवास्तव का भी साक्षात्कार लिया गया है। जिसमे उन्होंने कार पूलिंग पर जोर देते हुए कहा कि इससे काफ़ी हद तक ट्रैफिक की समस्या से निजात पायी जा सकती है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह हम घरों में एक अनुशासित वातावरण बनाए रखतें हैं। उसी तरह सड़कों पर भी अनुशासन बनाये रखना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

Importance of girl education ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

यह कार्यक्रम बालिका शिक्षा के महत्व पर बनाया गया है! लोगों से बात करके उनकी राय जानने की कोशिश की गयी है की लोग महिलाओं की शिक्षा के विषय में क्या सोचते हैं! कार्यक्रम में बताया गया है कि परिवार की खुशहाली और समाज के विकास के लिए बालिका शिक्षा बेहद ज़रूरी है! सरकार के द्वारा बालिकाओं के शिक्षा लिए चलाये जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी है! एक रेडिओ नाटक के माध्यम से यह बताया गया है कि लड़कियां भी पढाई और अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं! लड़कियों को भी लड़कों के बराबर पढने और आगे बढने का मौका मिलना चाहिए!

Breast cancer ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

यह कार्यक्रम महिलाओं में होने वाले स्तन-कैंसर के बारे में है! शहर की महिलाओं से बात कर ये जानने की कोशिश की गयी है कि महिलाये इस बारे में कितनी जागरूक हैं! कार्यक्रम में बताया गया है कि ये बीमारी अधिक उम्र की महिलाओं में ज्यादा होती है और इसके पनपने के कारणों के बारे में बताया गया है! एक्सपर्ट डाक्टर धवन ने स्तन कैंसर के प्रकार और इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है! कैंसर की समय रहते पहचान हो जाने से इसका इलाज संभव है! कार्यक्रम में स्तन कैंसर से सम्बंधित बीमारियों से जुडी भ्रांतियों में जीने के बजाय खुद से सचेत रहने की सलाह दी है!

Mental health ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

In this programme on ‘Mental Health’ Mamta Sahai from Children Welfare Committee, New Delhi informs the listeners about the need to develop a sensitive approach towards people suffering from mental health.

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थय के प्रति जानकारी दी गई है, और बताया गया है कि उनके प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उन्हें सहयोग देना चाहिए। ताकि इस समस्या से उभर कर वे एक सही जिंदगी की कड़ी को पकड़ सकें।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति मयूर विहार नई दिल्ली की अध्यक्षा ममता सहाय जी का साक्षात्कार भी लिया गया है। जिसमे उनका कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की बहुत जरुरी चीज है, इसका पुरा ध्यान रखें, सही संतुलित भोजन खाएं और उन्होंने बताया कि हमें अपने आस पास एक ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहाँ हमारी मानसिकता सही रहे, और हम अपनी जिंदगी को सही तरीके व्यतीत कर सकें।

Child labour ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

कार्यक्रम में बाल मजदूरी जैसी सामाजिक कुरीति के बारे में बात की गयी है और इसे जड से खत्म करने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया है! कार्यक्रम में दिल्ली शहर में विभिन्न जगहों पर काम में लगे बाल मजदूरों की स्थिति और उनकी समस्याओं पर बात की गया है! साथ ही उन कारणों पर भी चर्चा की गयी है जिसके चलते किसी बच्चे को बाल मजदूर बनना पड़ता है! बाल मजदूरी को ख़त्म करने के पहल में समाज की तरफ से भी ठोस कदम उठाये जाने की ज़रूरत बताई गयी है!

World Cancer day ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

In the programme on ‘World Cancer Day’ Sunita Gupta from Indian Cancer Society provides useful information on the disease. A small drama is also there to explain the symptoms and various types of cancer

4 फरवरी ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ के रूप में पूरे विश्व भर में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के बारे में लोगों को जानकारी दी गई है, और इसकी रोकथाम और इलाज के बारे में बताया गया है। एक नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कैंसर और उसके लक्षण और अवस्थाओं के बारे में भी बताया गया है।

कार्यक्रम में इंडियन कैंसर सोसाइटी की संयोजक सुनीता गुप्ता का भी साक्षात्कार लिया गया है, उनका यही कहना है कि समय पर कैंसर की पहचान करें तथा इस बीमारी के डर से डरें। साथ ही साल में एक बार अपने शरीर की जांच जरुर करवाएं। खान पान का ध्यान रखें तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। आप जितना जल्दी कैंसर के लक्षणों को पहचानेगे उतनी जल्दी ही आप इस बीमारी से निजात पा सकतें हैं।   

Magazine

2781 Programme(s)

Magazines are an interesting radio format that combines other formats e.g. vox-pop, talk, interview and music to become a radio programme. Magazine programmes are generally broadcast on periodic basis i.e. weekly, bi-weekly, fortnightly or monthly. These programmes are generally audience and thematic orientation.