Alcoholism is a chronic disease ( Hindi)
नशाखोरी की बुरी लत से होने वाली समस्याओं पर यह कार्यक्रम आधारित है! एक रेडिओ नाटक के माध्यम से बताया गया है की नशा खोरी का बुरा प्रभाव सिर्फ नशा करने वाले पर ही नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है! नशा खोरी को एक गंभीर बीमारी के रूप में दर्शाया गया है! कार्यक्रम में मुख्य रूप से शराब खोरी की बुरी लत से होने वाले नुकसान के बारे में बात की गयी है! इससे परिवार तो बर्बाद होते ही हैं, व्यक्ति बीमार और विकलांग भी हो सकता है!